लखनऊ,12 दिसंबर 2021: सी.एम.एस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2021’ आज सम्पन्न हो गया। सायं ऑनलाइन आयोजित ‘पुरस्कार वितरण व समापन समारोह’ में रंगारंग शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सम्मानित किया गया।
डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि छात्र शक्ति मिलकर पूरे विश्व को एकता के सूत्र में पिरोएं क्योंकि आदर्श समाज की स्थापना का सारा दारोमदार अब इन्हीं होनहार कंधो पर है।
सी.एम.एस में जितिन प्रसाद होंगे मुख्य अतिथि
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा सस्टेनबल डेवलपमेन्ट पर आधारित प्रतियोगिता ‘वसुधा इण्टरनेशनल’ का उद्घाटन 13 दिसम्बर, सोमवार को अपरान्हः 2.00 बजे प्रदेश के टेक्निकल एजूकेशन मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा ऑनलाइन किया जायेगा।
यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ‘सतत् विकास’ के 17 लक्ष्यों पर प्रोजेक्ट आधारित यह प्रतियोगिता विभिन्न चरणों में एवं विभिन्न स्तरों पर आयोजित हुई, जिसके अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने प्रयोगात्मक स्तर, व्यावहारिक स्तर, सामुदायिक व सामाजिक स्तर पर समस्या की खोज एवं उसके व्यवहारपरक समाधान पर विस्तृत शोध प्रस्तुत किया। देश-विदेश की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का प्रदर्शन 13 व 14 दिसम्बर को ऑनलाइन किया जायेगा।