महंगाई हुई आम लोगों के बजट से बाहर
पटना,10 सितम्बर 2018: जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने आज भारत बंद के दौरान कहा कि देश में महंगाई आम लोगों के बजट से बाहर हो गई है और इसके लिए पूरी तरह से अच्छे दिन का वादा कर सत्ता में आने वाली मोदी सरकार है। इस सरकार में देश की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में अप्रत्याशित रूप से पेट्रोल – डीजल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, उससे देश की बहुसंख्यक गरीब जनता परेशान है। अब वो दिन दूर नहीं है, जब पेट्रोल की कीमत 100 रूपए को भी पार हो जायेगी। इसलिए विरोध स्वरूप हमारी पार्टी बैलगाड़ी से भारत बंद को सफल बनाने में लगी है।
श्री कुमार ने कहा कि जहां एक ओर दूसरे देश लगातार अपनी अर्थ व्यवस्था को मजबूत कर आगे बढ़ रहे हैं, वहीं मोदी सरकार अर्थ व्यवस्था को बर्बाद कर देश को 12 वीं शताब्दी में फिर से ले जाने को आतूर है, जहां लोग बैलगाड़ी की सवारी करते थे। उन्होंने कहा कि एक समय था जब डॉलर रूपए के मुकाबले बराबर था। लेकिन कांग्रेस के राज में 60 पार गया और मोदी सरकार में तो रोज रूपए कमजोर हो रहा है।