अजमेर से दिलीप रॉय शर्मा की रिपोर्ट
- आज है रमजान के मुबारक माह की 29 तारीख, शव्वाल महीने का चाँद दिखाई देने पर सोमवार को मनाया जायगा ‘ईद उल फित्र ‘
- दरगाह में ‘हिलाल कमेटी’की बैठक शहर काज़ी मौलाना तौसीफ़ अहमद सिद्दीकी की सदारत में इतवार को सम्पन्न
राजस्थान, अजमेर, दरगाह में शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित ‘हिलाल कमेटी;’की बैठक में वरिष्ठ सदस्य मौलाना सैय्यद मेहंदी मियाँ ,समेत कमेटी के सातों सदस्य मौलाना बशीरुल कादरी ,हाफिज अब्दुल गफूर कारी, जाकिर हुसैन और हाफ़िज़ रमजान अली आदि ने शिरकत की |.शव्वाल महीने का चाँद दिखाई देने पर मुस्लिम समुदाय सोमवार को ‘ईद उल फित्र’ मनायेगा ,चाँद नजर नहीं आने की सूरत में मंगलवार को ईद मनाई जायगी | ईद उल फित्र की मुख्य नमाज़ शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी की इमामत में नगर के केसर गंज स्थित ईदगाह में सुबह साढ़े 9 बजे अदा की जायगी |
रमजान के मुबारक महीने की 29 तारीख इतवार को है, इसको देखते हुए मगरिब की नमाज़ के बाद ‘हिलाल कमेटी’ की बैठक संपन्न हुयी ,जिसमें कमेटी के सही सदस्य शामिल हुए | अगर आज शव्वाल का चाँद नजर आ जाता है तो कमेटी चाँद दिखाई देने का ऐलान करेगी और सोमवार को ईद मनाई जायगी | इधर मस्जिद में अदा की जा रही तरावीह की विशेष नमाज़ भी होगी ,किन्तु यदि चाँद नजर नहीं आता है तो फिर मस्जिद में तरावीह की विशेष नमाज़ अदा की जायगी और सोमवार को रोजा रहेगा | इस सूरत में ईद उल फित्र मंगलवार को मनाई जायगी |
केसर गंज स्थित मुख्य ईद गाह में तैय्यारियां मुकम्मल हुयी
दरगाह कमेटी की ओर से मुख्य ईद गाह केसर गंज में रंग रोगन कराया गया और सफाई करवाई गयी है वहीँ नमाज़ के लिए आने वाले अकीदतमंदों के लिए वुजू के पानी के साथ ही पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है | इस काम में अजमेर नगर निगम का भी सहयोग रहेगा | वाहनों की पार्किंग और यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किये हैं |
ईद की खरीददारी से बाज़ारों में आई रौनक
इधर शहर की बाज़ारों में भी माहे मुबारक की 28 तारीख होने के कारण अकीदतमंद ईद की खरीद दारी के लिए उमड़ पड़े| खासकर महिला अकीदतमंदों की भीड़ ने बाज़ार पहुच कर त्यौहार की खरीद दारी की ,जिससे चूड़ी ,कपड़ों, जूते चप्पलों ,रेडीमेड,सौन्दर्य प्रसाधनों और किराणे एवं सेवईयों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी |एक अरसे के बाद बाज़ार में रौनक आने से व्यापारियों की चेहरे खिल उठे |