आरक्षण समर्थकों ने मनाई संत रविदास की जयंती, गरीब मजदूर परिवार की आर्थिक मदद

0
525

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश संयोजक मंडल ने आज संत रविदास की जयंती पर अंबेडकर स्मारक गोमती नगर में उनकी प्रतिमा पर माला पहना कर मनाई।

वहीं दूसरी ओर आज सोशल मीडिया पर एक गरीब की गुहार की खबर देखते ही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में संघर्ष समिति संयोजक मंडल का एक 10 सदस्यो का प्रतिनिधि मंडल मजदूर बुधई लाल, जनपद प्रतापगढ के घर पहुंचा। जिनकी बेटी लवी गौतम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) लखनऊ में एलएलबी पंचम वर्ष लॉ की छात्रा है।

विगत दिनों वह एक दुर्घटना में पैर काफी गंभीर रूप से फैक्चर हो गया। आज इस गरीब परिवार की आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति संयोजक मंडल की तरफ से ट्रामा सेंटर पीजीआई मैं पहुंचकर फौरी तौर पर बाबा साहब क बैक टू सोसाइटी के तहत रुपया 25000 की आर्थिक मदद व ठंडक से बचाव के लिए गर्म कपडे उपलब्ध कराए गए संघर्ष समिति आगे भी समाज की इस बेटी की मदद करेगी और उसकी पढाई के लिए भी आगे सहयोग करेगी।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here