लखनऊ, 22 जुलाई : ऑनलाइन अटेंडेंस चाहे भले ही दो महीने के लिए टल गयी हो, लेकिन इसका विरोध में आज भी ख़त्म नहीं हुआ हैं वजह है घर परिवार और स्कूल के बीच सही सामंजस्य का न बैठना ! इसी संदर्भ आज 43 संकुल शिक्षकों ने संयुक्त रूप से संकुल के पद से ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में और अधिकारीयों द्वारा जबरदस्ती कार्य लेने के विरोध में इस्तीफा दे दिया है, इसे शिक्षक संघटनों और शिक्षकों के बीच बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड सरोजिनी नगर लखनऊ के 43 संकुल शिक्षकों ने संयुक्त रूप से संकुल के पद से ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध और अधिकारियों द्वारा शासनादेश के विपरीत लगातार 4 वर्ष से संकुल के पद का जबरदस्ती का कार्य लेने के कारण त्यागपत्र दे दिया है।
संकुल शिक्षकों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा अक्सर विद्यालय समय के और कभी- कभी 6 से 7 बजे तक आनलाइन मीटिंग करने के कारण परिवार में भी अक्सर विवाद होने लगते हैं परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए हम समस्त संकुल शिक्षकों ने संयुक्त रूप से अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।