सनातन में ही है समृद्ध पर्व-त्योहारों की परंपरा: योगी बोले राष्ट्रमाता के चरणों में समर्पित हो हमारी साधना
लखनऊ : गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म जितनी समृद्ध पर्व-त्योहारों की परंपरा दुनिया के किसी भी अन्य देश में या मत, मजहब के पास नहीं है। हमारी आस्था ही सनातन धर्म की ताकत है आस्था की आत्मा पर्व, त्योहार में है। सनातन पर्व परंपरा में दक्षिण से उत्तर तक, पूरब से पश्चिम तक वर्षभर उत्साह और उमंग का अवसर भारतवासियों को प्राप्त होता है।
सीएम योगी शुक्रवार को होली के पावन महापर्व पर गोरखपुर में घंटाघर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व श्री होलिकोत्सव समिति की ओर से निकलने वाली भगवान नृसिंह की रंगभरी शोभायात्रा के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सीएम ने कहा कि पौराणिक गाथा के अनुसार भारत में जन्म लेना दुर्लभ बहुत है। और उसमें भी दुर्लभ है मनुष्य रूप में सनातन धर्म में जन्म लेना ।
होली का है एक संदेश- ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश’ रंग, उमंग, उत्साह वाली होली समता, समरसता, सौहार्द वाली होली असत्य पर सत्य की विजय की होली प्रदेश वासियों को ‘रंगोत्सव’ की पुनश्च शुभकामनाएं! – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म का एक ही उद्घोष है। यतो धर्मस्ततः जयः । जहां धर्म है वही विजय होगी। विजय पथ के लिए कठिन साधना और कठोर परिश्रम की आवश्यकता होती है। साधना जितनी कठिन होगी, सिद्धि उतनी बड़ी होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत का जो संकल्प लिया है वह तभी पूर्ण होगा जब भारत एक होगा और जब भारत एक होगा तो श्रेष्ठ होगा, तब उसे विकसित होने से कोई भी ताकत नहीं रोक सकती।
1 Comment
I believe this site holds some really great information for everyone :D. “A friend might well be reckoned the masterpiece of nature.” by Ralph Waldo Emerson.