लखनऊ। पांचवी के छात्र ने स्कूल न जाने के लिए बुधवार को वो हरकत की जिससे राजधानी पुलिस दो घण्टे तक हलकान रही। हुआ यूं कि सुबह 6.45 बजे के आस-पास उसने पिता का मोबाइल लेकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उसके स्कूल में बम है। साथ ही यह भी बताया कि उसका स्कूल कृष्णानगर में किस जगह पर है। पुलिसकर्मी कुछ और पूछता कि बच्चे ने फोन डिसकनेक्ट कर दिया। फिर क्या था, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल पर पुलिसकर्मियों को जमावड़ा लग गया। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ, अधिकारियों के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने स्कूल में इसकी जानकारी दी तो लोगों के पैरों से जमीन खिसक गयी। आनन-फानन में छुट्टी घोषित हुयी, तब दो घण्टे तक स्कूल को खंगाला गया। कोई बम नहीं मिला तब मोबाइल नम्बर की छानबीन शुरू हुयी। पुलिस ने बच्चे के पिता को कोतवाली बुलाया। पिता को पुलिस ने गिरफ्त में लिया तो घबराए बेटे ने मां को सारी बात बतायी। वो उसे लेकर पुलिस के पास पहुंची, जहां पुलिस ने उसे डांट-फटकार कर दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।