नई दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर ने कहा कि आज मैंने एक बार फिर अपने पिता को खो दिया। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि उनके निधन की खबर सुन कर मुझे ऐसा लगा, जैसे मेरे सिर पर पहाड़ टूट पड़ा हो। उल्लेखनीय है कि लता मंगेशकर भावनात्मक रूप से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काफी निकट थीं।
लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, “ऋषि तुल्य पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास की वार्ता सुनके मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे सर पर पहाड़ टूट पड़ा हो। क्योंकि मैं उनको पिता समान मानती थी और उन्होंने मुझे अपनी बेटी बनाया था। मैं उनको दद्दा कहके बुलाती थी। आज मुझे वैसा दुख हुआ है, जैसे मेरे पिता जी के स्वर्गवास के समय हुआ था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।” उन्होंने लिखा मुझे ऐसा लगता है कि भारत से आज एक साधु पुरुष चला गया। वह बहुत अच्छे लेखक और कवि भी थे। उनके भाषण सुनना एक मजेदार अनुभव होता था। लता ने कहा वह सच्चे और बहुत अच्छे इंसान थे। उन्होंने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया। उनकी कोशिश होती थी कि सब ठीक रहें, सब ठीक हो। लता मंगेशकर ने कहा कि मैं उनको पिता समान मानती थीं।