लखनऊ, 13 जुलाई : डिजिटल अटेंडेंस में आने वाली व्यावहारिक दिक्कत्तों का सामना कर रहे शिक्षकों ने आज हस्ताक्षर अभियान चलाया. बता दें कि उत्तर प्रदेश से प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर 11 व 12 जुलाई को प्रत्येक विकास खंड व नगर क्षेत्र की बी आर सी पर डिजिटल हाजिरी में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के निराकरण न होने के कारण विरोध स्वरुप सभी शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस न देने के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें विकासखंड वर निम्नांकित शिक्षकों ने विरोध स्वरुप हस्ताक्षर दर्ज किया.
विकासखंड काकोरी से 354 चिनहट से 242 मलिहाबाद से 414 महानगर क्षेत्र से 201 सरोजिनी नगर से 547 माल से 351 गोसाईगंज से 433 मोहनलालगंज से 442 और बक्शी का तालाब से 415 शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज कराया उक्त के क्रम में आज 13 जुलाई को उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद लखनऊ की संयुक्त कार्य समिति की बैठक सुधांशु मोहन की अध्यक्षता में शिक्षक भवन विशाल दर पार्क में की गई.
जिसमें प्रदेश संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों का समर्थन करते हुए 15 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ को ज्ञापन देने और 23 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना देने का निर्णय लिया गया.