कई बार हम जीते हैं और कई बार हम सीखते हैं आप हम से उम्मीद मत छोड़िए और हम वादा करते हैं कि आपको निराश नहीं करेंगे- विराट कोहली
नई दिल्ली, 15 अगस्त 2018: इंग्लैंड में भारत के खिलाफ शनिवार को नॉटिंघम में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि हरफनमौला बेन स्टोक्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
बता दें कि हरफनमौला बेन स्टोक्स को शामिल करने पर फैसला ब्रिस्टल की अदालत में चल रही सुनवाई के बाद लिया जाएगा, जो इस सप्ताह के आखिर में ही खत्म होगी। इंग्लैंड पहले ही दोनों टेस्ट जीतकर श्रंखला में 20 से आगे है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि समय खत्म होने के बाद में स्टोक्स की उपलब्धता पर विचार करेंगे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मोटर और ऑफिस अली को भी टीम में रखा है। दोनों अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके थे।
टीम इस प्रकार है- जो रुट (कैप्टन) एलेस्टर कुक, कीटोन जेनिंग्स, ओलिवर पोप, जॉनी बेयरस्टा, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रांड, जेम्स एंडरसन, मोइन अली, जैमी पोर्टर