तीसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया
नई दिल्ली, 12 नवंबर 2018: चेन्नई में रविवार को खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर सीरीज 3 -0 से जीत ली। ओपनर शिखर धवन (92) और युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (58) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में हरा दिया। मैच का निर्णय अंतिम गेंद पर हो सका।
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 181 रन बनाये। जवाब में मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली। शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। वहीं, कुलदीप यादव को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।