- रोहित शर्मा ने 58 गेंद पर जड़े 111 रन,
- भारत का स्कोर: 20 ओवर में 196-2 विकेट
- रोहित शर्मा बने टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले (2203 रन)
लखनऊ, 06 नवंबर 2018: लखनऊ के ‘अटल बिहारी बाजपेई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम’ (इकाना स्टेडियम) में आज रोहित शर्मा में देशवासियों को दिवाली धमाका गिफ्ट दिया, मैच देख रहे लोगों में उन्होंने जोश और उत्साह भर दिया। अपनी टी 20 की कैप्शनशिप की पारी में उन्होंने आज 58 गेंद पर जड़े 111 रन जड़ दिए। दो विकेट के नुकसान पर उन्होंने वेस्टइंडीज को 196 का लक्ष्य दिया।
इस बीच वेस्टइंडीज की शुरुआत ठीक नहीं रही एक सिक्स लगते ही हूप का पहला विकेट गवां बैठें। वेस्टइंडीज की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना चुके थी, 10.4 ओवर में।
पढ़े इससे सम्बंधित खबर:
क्या भारत के आगे टिक पाएगा वेस्टइंडीज, जवाब आज 6 नवंबर को मिलेगा?