चौक स्टेडियम में चल रहे द्वितीय अलीगंज वॉरियर्स फुटबॉल टूर्नामेंट में, फाइनल में एलडीए क्लब ओर मिलानी क्लब ने प्रवेश किया आज के पहलेे सेमीफाइनल मैच में एलडीए क्लब ने चौक स्पोटिंग क्लब को (2-1) हराया।
एलडीए क्लब की ओर से आलोक 9 मिनट, अमरदीप 29 मिनट में गोल किया। चौक स्पोटिंग की ओर से आलोक 18 मिनट में गोल किया।
बता दें कि दूसरे सेमफाइनल मैच में मिलानी क्लब ने एलयू क्लब को (4-3) ट्राइबेकर में हराया। मैच के पहले हॉफ में स्कोर (0-0) रहा मैच के दूसरे हॉफ स्कोर (1-1) रहा अंत में मैच ट्राइबेकर में चला गया जिसमें मिलानी क्लब ने मैच (4-3) को जीत लिया। 19 जनवरी को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।