- शमी और जडेजा ने दिया इंडिया को बड़ा जीत का हौसला, दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से पुणे में
- मोहम्मद शमी ने झटके 35 रन देकर पांच विकेट, रविंद्र जडेजा ने चार और अश्विन ने लिया एक विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (35 रन पर 5 विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (87 रन पर 4 विकेट) की कहर बरपाती गेंदों से भारत ने साऊथ अफ्रीका को पांचवें और अंतिम दिन रविवार को 191 रन पर ढेर कर पहला टेस्ट 203 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।
बता दें कि भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब दूसरा टेस्ट मैच पुणे में 10 अक्टूबर से होगा।
दर्शकों के लिए यह मैच बड़ा रोमांचक था, भारत ने साऊथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 395 रन का लक्ष्य रखा था। साऊथ अफ्रीका ने कल के एक विकेट पर 11 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 63.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गयी।
भारत की दोनों पारियों में 176 और 127 रन बनाने वाले ओपनर रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त लेने वाली टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू जमीन पर यह लगातार तीसरी जीत है। टीम ने 2015 में नागपुर और दिल्ली टेस्ट जीते थे। रनों के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका पर यह तीसरी सबसे बड़ी विजय है। यह पांचवां मौका है, जब अफ्रीकी टीम पहली पारी में 400 रन बनाकर भी मुकाबला हार गई।