लखनऊ, 05 अप्रैल 2021: गौरव मेहता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को यूथ क्रिकेट क्लब और आरबीएन ग्लोबल क्लब के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में यूथ के बल्लेबाज विनायक निगम ने धुंआधार पारी खेलते हुए 89 बाल पर 115 रन बनाये। यूथ ने 162 रन से मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
केडी सिंह स्टेडियम में खेले गये मैच में यूथ क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट खोकर यूथ ने 234 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक विनायक निगम ने 11 चौका व दो छक्का की मदद से 89 बाल पर 115 रन बनाये। वहीं सौरभ ने 31 रन, शिवम ने 24 रन बनाये।
आरबीएन ग्लोबल की टीम मात्र 72 रन बनाकर 25वें ओवर में ही पवेलियन लौट गयी और यूथ ने 162 रन से मैच को जीत लिया। आरबीएन की टीम में सर्वाधिक 17 कृष्णा पाठक ने बनाया। वहीं यूथ के गेंदबाजों में मुबस्सीर इस्लाम ने सर्वाधिक चार विकेट लिये। इस मैच में मैन आफ द मैच का खिताब विनायक निगम को दिया गया।