‘एक यूनिट रक्त, तीन जीवन’: शिया कॉलेज के रक्तदान शिविर ने दिया संदेश
लखनऊ, 24 अगस्त : शुक्रवार को शिया पी.जी. कॉलेज के ख़तीब-ए-अकबर मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर लाइब्रेरी में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हेल्थ सिटी और मेडवेडिक हेल्थटेक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शिया पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस.एस.आर. बाक़री ने इस अवसर पर कहा, “यह शिविर केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है। यह हमारे युवाओं की सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक है। एक यूनिट रक्तदान तीन जीवन बचा सकता है – यह संदेश हम हर युवा तक पहुंचाना चाहते हैं।”
इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. सुधाकर वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, और डॉ. अम्बरीश, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, एवं अजीत सिंह, सहायक, एनएसएस, एनसीसी और खेलकूद ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके समन्वित प्रयासों और मार्गदर्शन ने छात्रों में उत्साह भरने और शिविर को व्यापक स्तर पर सफल बनाने में अहम योगदान दिया।