सुषमा जी, मैं आपको क्या कहूं? सुपरवुमन? गॉड? आपकी उदारता को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं
हिजाब आसिफ नाम की एक पाकिस्तानी महिला ने सुषमा स्वराज के एक ट्वीट के जवाब में लिखा है, “आपको यहां से ढेर सारा प्यार और सम्मान। काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं, तो ये देश बदल गया होता।”
दरअसल हिजाब आसिफ ने ट्वीट कर एक बीमार पाकिस्तानी नागरिक को इलाज के लिए भारत आने की अनुमति मिलने में सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी। पाकिस्तानी शख्स भारत आना चाहता है, लेकिन उसे मेडिकल वीजा नहीं मिल पा रहा है। सुषमा ने इस्लामाबाद में इंडियन हाई कमीशन को पाकिस्तानी सिटीजन को भारत का वीजा देने का निर्देश दिया।
जिसके बाद सुषमा की इस मदद से वो महिला उनकी इतनी आभारी हुई कि सुषमा की तारीफ में कई ट्वीट कर डाले। हिजाब आसिफ ने बेहद प्रसन्नता भरे अंदाज में सुषमा को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं आपको क्या कहूं? सुपरवुमन? गॉड? आपकी उदारता को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। अपनी आंखों से बरसते आंसुओं के बीच मैं आपके प्रति आभार प्रकट करती हूं।’