प्रयागराज, 23 जनवरी। महिलाओं के स्वास्थ्य व घर से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयागराज में स्वाती फाउंडेशन आगे आयी है। अब वह महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही घरेलू सामान भी नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी। इसकी शुरूआत सोमवार को दो दर्जन से अधिक महिलाओं को सेनेटरी पैड और कंबल वितरण कर किया गया।
इसकी शुरूआत करते हुए ट्रस्ट की सदस्य डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि आधी आबादी के स्वस्थ रहे बिना समाज के स्वस्थ रहने की कल्पना नहीं की जा सकती। इस कारण ट्रस्ट ने आधी आबादी की जरूरतों को पूरा करने का बिड़ा उठाया। उन्होंने कहा कि महिलाएं पूरे घर का ख्याल रखती हैं, लेकिन वे खुद का ख्याल नहीं रख पाती। मासिक धर्म का उपयुक्त ढंग से ख्याल न रखने के कारण महिलाएं कैंसर जैसी बीमारी का शिकार हो जाती है। यही कारण है कि फाउंडेशन ने पहले महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित करने और इसके प्रति जागरूक करने का फैसला लिया।
इस कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन रेलवे के निदेशक अजीत सिंह ने कहा कि इस काम में जो भी सहयोग होगा, हमारी संस्था करती आयी है और आगे भी करती रहेगी। इस कार्यक्रम में अपर शासकीय अधिवक्ता देवराज राजबेदी, राम बरन सिंह, उमा शंकर शुक्ल ,सर्वेश पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।