लखनऊ, 15 जुलाई 2024 : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद शर्मा जी के आह्वान पर आज उत्तर प्रदेश के 75 जिलों पर आयोजित होने वाले ज्ञापन कार्यक्रम के क्रम में लखनऊ में आज सैकड़ो शिक्षकों ने जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन की अगुवाई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें शिक्षकों ने संकल्प के साथ कहा कि डिजिटल अटेंडेंस देने में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को जब तक शासन प्रशासन दूर नहीं करेगा, तब तक इसका विरोध जारी रहेगा।
जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने यह भी स्पष्ट किया कि हम और हमारा संगठन डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में नहीं है लेकिन व्यावहारिक कठिनाइयां यथा आकस्मिकता के कारण तीन दिन लेट होने पर एक आकस्मिक अवकाश काटने, शिक्षकों को अर्ध अवकाश प्रदान करने द्वितीय शनिवार अवकाश प्रदान करने सहित अन्य मांगों पर शासन प्रशासन द्वारा निर्णय नहीं लिया जाता तब तक डिजिटल अटेंडेंस देने का कार्य शिक्षक स्थगित रखेंगे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष फहीम वेग महानगर अध्यक्ष संदीप कुमार मंत्री अभय प्रकाश काकोरी के अध्यक्ष अजय सिंह मंत्री महेंद्र कुमार, मलिहाबाद के अध्यक्ष अवधेश कुमार, माल के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, मंत्री जितेंद्र सिंह, बीकेटी की अध्यक्ष सावित्री मौर्य, मंत्री मनोज कुमार, चिनहट के अध्यक्ष विजय कुमार, मंत्री गोसाईगंज के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मंत्री अतीश कुमार, मोहनलालगंज के अध्यक्ष सुशील मिश्रा, मंत्री राम शंकर शुक्ला, सरोजिनी नगर के मंत्री धीरेंद्र कुमार, सहित प्रत्येक विकास खंड में स्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंत्री जिला कार्य समिति, क्षेत्रीय कार्य समितियों के सभी पदाधिकारी सहित लगभग 500 शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।