मुंबई, 16 अक्तूबर : कोंकण रेलवे ने आज कहा कि तेजस एक्सप्रेस में नाश्ते के समय विषाक्त भोजन करने से बीमार पडे यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
कोंकण रेल निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को मुंबई भेजने के लिए इंतजाम किए गए हैं।
कोंकण रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गोवा से मुंबई जा रही तेजस एक्सप्रेस में कल विषाक्त भोजन करने के बाद 26 यात्री बीमार पड गए थे।
ट्रेन को महाराष्ट्र में चिपलुन स्टेशन पर रोका गया और सभी 26 यात्रियों को शहर के लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोंकण रेलवे के प्रमुख और प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने कहा था कि सभी यात्री खतरे से बाहर हैं।
कोंकण रेल निगम के जन संपर्क अधिकारी गिरीश करणदीकर ने बताया, सभी यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हमने यात्रियों को अलग अलग ट्रेनों में बैठाया ताकि वे आज मुंबई पहुंच सकें।
उन्होंने कहा, आईसीयू में किसी मरीज को भर्ती नहीं कराया गया था। उनको कुछ जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था और इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं थी।
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कल कहा था कि कैटरिंग कांट्रैक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दोषी पाए जाने पर कडी कार्वाई की जाएगी।
Your way of explaining tthe whole thing iin this post is really nice, every one be
capable of effortlessly understand it, Thanks a lot.