दो दिन में दो बार हुआ था दिशा पाटनी के घर पर हमला, पुलिस ने गठित की थीं पांच जांच टीमें
बरेली। बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में बड़ा अपडेट है। फायरिंग में शामिल दोनों बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं। बदमाशों की पहचान रविंद्र पुत्र कल्लू निवासी रोहतक और अरुण पुत्र राजेंद्र निवासी गोहाना रोड सोनीपत के रूप में हुई है। दोनों बदमाश एसटीएफ नोएडा यूनिट और सीआई यूनिट दिल्ली के ज्वाइंट ऑपरेशन में मारे गए। ये मुठभेड़ ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद में हुई। बदमाश रोहित गोदारा गोल्डी बराड़ गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।
रविंद्र कई वारदातों में शामिल रहा है। मौके से क्लॉक, जिगाना पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है। दोनों बदमाशों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर दो दिन दूसरी बार हमला हुआ था। पहली बार फायरिंग 11 सितंबर को सुबह 4 बजकर 33 मिनट पर हुई थी। जबकि दूसरी घटना 12 सिंतबर को दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर हुई थी। अभी तक इस फायरिंग मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी।