चौक स्टेडियम से लखनऊ फुटबॉल लीग– 2024 का आँखों देखा हाल
लखनऊ, 22 जुलाई : लखनऊ के चौक स्टेडियम में चल रही धमाकेदार लखनऊ फुटबॉल लीग के पहले मुकाबले में फुटबाल टीम फुटीफाई क्लब ने सहारा क्लब जूनियर को (3–0) से हरा दिया, फुटीफाई क्लब की ओर से सचिन ने 23 मिनट व महेंद्र ने 52 मिनट एवं देव ने 56 मिनट में गोल किया।
एक दूसरे मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज ने डॉन बास्को क्लब को (5–1) से हरा दिया बता दें कि स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर से रेहान ने 5 मिनट और आयुश गुप्ता ने 9,12,26 मिनट एवं शाहिद ने 14 मिनट में गोल किया। इस बीच डॉन बास्को क्लब की ओर से नरेश ने 20वें मिनट में गोल किया।
Note: टीम कि पहचान के लिए बता दें कि सफ़ेद जर्सी में स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम और नीली जर्सी में डॉन बास्को क्लब की टीम है।
- 23 को पहला मैच लखनऊ यूथ क्लब और एल डी ए क्लब (ए ) के बीच सायं 3:00 से खेला जाएगा।
- दूसरा मैच सहारा स्टेट क्लब और एलाइट क्लब के बीच सायं 4:30 बजे से खेला जाएगा।