- यू० पी० स्टेट अंडर 15 ओपेन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025
- अजय संतोष पर्वथारेड्डी, प्रखर त्रिपाठी, रामानुज मिश्रा ने 4-4 अंकों के साथ संयुक्त रूप से बनायी बढ़त
लखनऊ, 19 मार्च : स्थानीय इरम पब्लिक कॉलेज, इंदिरा नगर, लखनऊ में खेली जा रही यूपी स्टेट अंडर-15 ओपेन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 के चौथे चक्र की समाप्ति पर शीर्ष वरीयता प्राप्त गौतम बुद्ध नगर के फिडे मास्टर अजय संतोष पर्वथारेड्डी (फिडे रेटिंग 2245), दूसरी वरीयता प्राप्त वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी (फिडे रेटिंग 1951) और चौथी वरीयता प्राप्त कुशीनगर के रामानुज मिश्रा (फिडे रेटिंग 1856) ने 4-4 अंकों के साथ संयुक्त रूप से बढ़त बना ली है। वहीं, तीसरी वरीयता प्राप्त सहारनपुर के श्रेयश राज (फिडे रेटिंग 1940) और गोरखपुर के एरीना फिडे मास्टर शाशवत सिंह (फिडे रेटिंग 1503) 3.5-3.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहते हुए विजेता बनने की दौड़ में शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन और इरम पब्लिक कॉलेज, इंदिरा नगर, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यू० पी० स्टेट अंडर 15 ओपेन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025, इस प्रतियोगिता में स्टेट के 17 जिलों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया . ओपेन वर्ग में कुल 81 खिलाडियों व गर्ल्स वर्ग में कुल 21 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया . चौथे चक्र में ओपेन वर्ग के प्रथम बोर्ड पर अजय संतोष पर्वथारेड्डी ने काले मोहरों के साथ माज इकबाल को पराजित कर पूरा अंक हासिल किया, द्वितीय बोर्ड पर प्रखर त्रिपाठी ने सफ़ेद मोहरों के साथ लक्ष्य निगम को हराया, तृतीय बोर्ड पर रामानुज मिश्रा ने सफ़ेद मोहरों के साथ अभिनव कीर्ति वर्मन को परास्त किया, चतुर्थ बोर्ड पर श्रेयस राज ने काले मोहरों के साथ अविचल त्रिपाठी को हराया, पांचवे बोर्ड पर शाश्वत सिंह ने सफ़ेद मोहरों के साथ अप्रतिम शुक्ला को पराजित कर पूरा अंक हासिल किया।
बालिका वर्ग के चौथे चक्र में प्रथम बोर्ड पर वाराणसी की ऐशानी पाठक और विधि एंजेलिना के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा, दूसरे बोर्ड पर वाराणसी की समृधि तिवारी ने सफ़ेद मोहरों के साथ आगरा की अक्षिता मिश्रा को पराजित कर पूरा अंक हासिल किया, तीसरे बोर्ड पर आगरा की कनक दुबे ने सफ़ेद मोहरों के साथ गौतम बुद्ध नगर दमयेंती सक्सेना को परास्त कर पूरा अंक प्राप्त किया जबकि चौथे बोर्ड पर ग़ाज़ियाबाद की वृति जैन व गोरखपुर की दीपांजलि श्रीवास्तव के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा, चौथे चक्र की समाप्ति के बाद बाद 3-3 अंको के साथ ऐशानी पाठक, व विधि एंजेलिना संयुक्त रूप से बढ़त बनाये हुए है।