एण्डटीवी के सोशल ड्रामा ‘भीमा’ में एक छोटी सी लड़की ‘भीमा’ की दमदार कहानी और समान अधिकारों के लिए संघर्ष करने के उसके सफर को दिखाया गया है। इस शो का प्रसारण रात साढ़े आठ बजे किया जाएगा। यह शो 1980 की पृष्ठभूमि पर आधारित है और अपनी जोरदार कहानी तथा मजबूत एवं अनोखे किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।
‘भीमा’ शो अनेक खासियतों से ओतप्रोत है। फिर से उठ खड़े हाने और ‘चुनौती का सफरः ‘भीमा’ में भीमा नाम की एक लड़की की दिल को झकझोर देने वाली, लेकिन प्रेरणादायी यात्रा है। यह किरदार प्रतिभाशाली तेजस्विनी सिंह निभा रही हैं।
1980 के ग्रामीण परिदृश्य की एक झलकः इस शो का काल्पनिक, लेकिन प्रेरक कथानक 1980 के दशक के ग्रामीण परिवेश को दिखाता है। इसमें उस वक्त की सामाजिक- आर्थिक स्थितियाँ और सांस्कृतिक आयाम दिखाये गये हैं। कहानी बयां करने में वह दौर गहराई लेकर आता है। ऐसे में किरदारों के संघर्ष और जीत ज्यादा असर डालती है।