सिंगिंग शो सारेगामापा में एक भावुक पल देखने को मिला, जब मेंटर जिगर सरैया को उनकी पत्नी, मशहूर गीतकार और सिंगर प्रिया सरैया ने सरप्राइज़ दिया। शो में प्रिया की मौजूदगी ने जिगर को भावुक कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रिया ने उनकी जिंदगी और करियर को कितना गहराई से प्रभावित किया है । जिगर ने प्रिया को सचिन-जिगर की सफलता का आधार बताते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ साइबो और जीना जीना जैसे गाने महज 15 मिनट में लिखे, बल्कि हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ भी दिया।
जिगर ने कहा, मैं दिल से यह बात बताना चाहता हूं कि बहुत कम ऐसे राइटर्स होते हैं, जो हर तरह के गानों के लिए शानदार लिरिक्स लिख सकते हैं, और प्रिया उन्हीं में से एक हैं।” उन्होंने आगे कहा, हम सिर्फ पति-पत्नी नहीं, बल्कि बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं। प्रिया ने मेरी और सचिन की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव लाया है। मुझे याद है एक बार जब हमारे पास कोई गाना नहीं था और सिर्फ 15 मिनट में एक मीटिंग | करनी थी।
मॉल से स्टूडियो तक चलते हुए साइबो शब्द दिमाग में आया, और स्टूडियो पहुंचने तक प्रिया ने इसका कोरस लिख दिया। एक और घटना थी, जब एक प्रोड्यूसर मिलने आने वाले थे और हमारे पास कोई गाना तैयार नहीं था। हमने जल्दी से एक ड्राफ्ट बनाने का सोचा। जब तक प्रोड्यूसर ऊपर तक आए, प्रिया ने जीना जीना के पूरे लिरिक्स लिख डाले । ऐसे पलों से पता चलता है कि मैं कितना खुशकिस्मत हूं कि प्रिया मेरी पत्ती ही नहीं, बल्कि हमारी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन राइटर्स में से एक हैं। “