मुरादाबाद, 31 मई । उत्तर रेलवे की सतर्कता टीम ने पंजाब मेल में एक टीटीई को अवैध वसूली करते हुए पकड़ लिया और उसके विरुद्ध कार्रवाई के लिए संस्तुति की। टीटीई के पास से अवैध वसूली के 35000 रुपये मिला। सहारनपुर में सतर्कता टीम ने अपनी पहचान छुपाते हुए ट्रेन में प्रवेश किया।
ट्रेन में पहुंचने के बाद भी टीम के सदस्य आम नागरिक की तरह व्यवहार करते रहे। इसके साथ ही सभी टीटीई की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। इसी बीच पाया कि सभी टीटीई अवैध वसूल में संलिप्त थे तथा किसी भी यात्री को रसीद जारी नहीं कर रहे थे। इनके पास से लगभग 35000 रुपये मिला, जिसका वे जवाब नहीं दे सके। सतर्कता टीम के साथ मुरादाबाद आने तक असहयोग करते रहे परंतु कुछ सख्ती करने पर सभी टीटीई ने स्वीकार कर लिया कि ये धनराशि यात्रियों से वसूले गए थे।
सतर्कता टीम ने अपनी कार्रवाई से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया तथा इनके विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की है।