लखनऊ, 10 जुलाई : चौक स्टेडियम में खेली जा रही लखनऊ फुटबॉल लीग – 2024 के पहले मुकाबले में यूपी पुलिस ने सैटसन क्लब को (8–1) से रोड दिया। इस शानदार जीत में यूपी पुलिस की ओर से गौरव सिंह ने 6,48 मिनट, इमरान ख़ान 7,13 मिनट, सुनील यादव 37 मिनट, नौमान अख्तर 45 मिनट , परमोद 60,61वे मिनट में गोल किया। बता दें कि सैटसन क्लब की ओर से किये गए एक गोल में हादी ने 21 वे मिनट में गोल किया था।
इसी तरह दूसरा मैच टेक्ट्रो फुटबॉल अकेडमी और अलीगंज स्पोर्टिंग क्लब के बीच हुआ जिसमें यह मैच (2–2) से ड्रा रहा। टेक्ट्रो फुटबॉल एकेडमी की ओर से मोसिन 41 मिनट, आदिल महंदी नक़वी 53 वे मिनट में गोल किया। अलीगंज स्पोर्टिंग क्लब की ओर से हर्षित ने 60 वे मिनट, शिखर ने 70 वे मिनट में गोल किया। पहचान के लिए फोटो में बता दें कि लाल और काली जर्सी में सैटसन क्लब की टीम और मैरुन जर्सी में यूपी पुलिस की टीम है।
एक अन्य सूचना के मुताबिक बता दें कि 11 जुलाई को पहला मैच एल डी ए क्लब (बी) और आर ए ब्वॉयज क्लब के बीच सायं 3:00 से खेला जाएगा और दूसरा मैच न्यू ब्वॉयज क्लब और डी सी ए क्लब के बीच सायं 4:30 बजे से खेला जाएगा।
चीफ क्लब ने एलडीए क्लब (बी) को 5–0 से हराया
लखनऊ, 09 जुलाई : लखनऊ के चौक स्टेडियम में चल रही लखनऊ फुटबॉल लीग – 2024 के पहले मैच के मुकाबले में लखनऊ चीफ क्लब ने एल डी ए क्लब (बी) को (5–0) से हरा दिया बता दें कि लखनऊ चीफ क्लब की ओर से निखिल ने 12वें मिनट में व निखिल न्यूटन 35,46,48,50 मिनट में गोल किया (ये निखिल न्यूटन की हैट्रिक थी)।
इसी तरह दूसरे मैच में अलीगंज स्पोर्टिंग क्लब ने एलाइट कल्ब को (1–0) से हराया दिया, अलीगंज स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दिव्यांशु ने 41 वे मिनट में गोल किया।
बता दें कि फोटो में पीली जर्सी में एल डी ए क्लब (बी) की टीम है और काली जर्सी में लखनऊ चीफ की टीम है।