नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश, गोवा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 4 रिक्त विधान सभा सीटों पर 23 अगस्त को उपचुनाव संपन्न होगा। इसके लिए 29 जुलाई को अधिसूचना जारी होगी। केंद्रीय चुनाव आय़ोग ने गुरुवार को इस आशय की घोषणा करते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश की 139-नांदियाल, गोवा की 19-वालपोई व 11-पणजी समेत केंद्र शासित राज्य दिल्ली की -7 बवाना (सुरक्षित) विधान सभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे।
आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, चारों सीटों पर उपचुनाव के लिए 5 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी। 7 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 9 अगस्त को नाम वापस लिए जा सकते हैं। 23 अगस्त को मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी और मतगणना 28 अगस्त को होगी। इन 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करा ली जाएगी।