लखनऊ, 03 नवंबर 2018: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नगर कोतवाल रहे नंद कुमार तिवारी हटाये गए,बेनी माधव त्रिपाठी बने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर।
सोशल मीडिया पर महिला को अश्लील पोस्ट करना पड़ा नगर कोतवाल को मंहगा,महिला द्वारा कप्तान से शिकायत करने पर लिया एक्शन, हुए सस्पेंड।