लखनऊ 14 अगस्त 2021 : लायंस क्लब राजधानी अनिंद की बैठक देवघर फॉर्म हाउस पर सम्पन्न हुई। इसमें तय किया गया कि क्लब के सदस्य इस बार एसिड पीड़ित वीरांगनाओं के साथ रक्षाबंधन त्योहार मनाएंगे। क्लब के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि बीस अगस्त को सी हीरोज में यह त्योहार मनाया जाएगा।
बैठक में लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ए के सिंह,अध्यक्ष अजित सिंह,सचिव राकेश कुमार श्रीवस्तव उपाध्यक्ष इंद्राणी गांगुली, नरेश चन्द्र,मनोहर श्याम योगेश गोयल,डॉ दिलीप अग्निहोत्री,महेश जैन जंबू जैन,आशीष गांगुली गौरव गुप्ता,राम कुमार आजाद,हिमांशु सिंह श्रवण सक्सेना संजय अग्रवाल,धर्मेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।