लखनऊ, 14 सितम्बर 2021 : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर शिक्षकों, शिक्षामित्रों,अनुदेशकों रसोइयों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व सहायिकाओं से संबंधित 21 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय विकास खण्ड सरोजिनी नगर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधांशु मोहन की अध्यक्षता में शिक्षकों, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोइयों आदि के द्वारा धरना प्रदर्शन कर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया उसकी एक प्रति रजिस्टर्ड द्वारा भी श्रीमान मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को प्रेषित की गयी।
शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार को चेतावनी दी गई यदि 30 सितंबर 2021 तक शिक्षकों, शिक्षा मित्रों , अनुदेशकों आदि की मांगों का निर्णय न किया गया तो मजबूरन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा इसके साथ ही प्रदेश की राजधानी में विशाल रैली कर सरकार को जगाने का कार्य किया जाए।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री धीरेन्द्र कुमार द्वारा मंच का संचालन किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री श्रीमती वन्दना सक्सेना कोषाध्यक्ष श्री जगत नारायण, शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष श्री हरिनाम सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश कुशवाहा, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे, शैलेंद्र सिंह,संयुक्त मंत्री श्री सत्यपाल, संगठन मंत्री श्री कुंदन कुमार, गीता कुरील, नवनीत गुप्ता, अनुराधा मिश्रा, नीलम मिश्रा, रीना रजक, अनमोल कुमार, संगीता सिंह आदि पदाधिकारियों ने विचार रखे और संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की शपथ भी ली।