लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने “फ्यूचर ग्रैंड मास्टर सीरीज़” शुरू करने की घोषणा की है। इस पहल के तहत 2025-26 में प्रदेश के 10 जिलों में अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इन आयोजनों से उभरते खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें ग्रैंड मास्टर और अंतरराष्ट्रीय मास्टर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पहली प्रतियोगिता 10 से 13 मई 2025 तक सीतापुर के डी.पी.एस. में होगी, जिसमें 250 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि 2 लाख रुपये और प्रविष्टि शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को 25% छूट, जबकि यू.पी. स्टेट चैंपियनशिप के शीर्ष 5 खिलाड़ियों को 50% छूट मिलेगी।
आगामी आयोजन लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, देवरिया, बरेली, झाँसी, नोएडा, गाजियाबाद और आगरा जैसे शहरों में प्रस्तावित हैं। यह योजना प्रदेश के शतरंज खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने का अवसर प्रदान करेगी।