ऊर्जा मंत्री ने अपरमुख्य सचिव ऊर्जा को दिया कार्यवाही का निर्देश
पूरे प्रदेश में दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओ की लम्बे समय से लंबित कई मुद्दों व समस्याओं को लेकर उप्र पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन, के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ शक्ति भवन मीटिंग हाल में एक मीटिंग की और प्रदेश के दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओ की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार को एक मांगपत्र भी सौपा और यह मांग उठाई की सभी समस्याओं को अबिलम्ब निस्तारित कराया जाय विगत दिनों एक दलित अभियंता को चाहे रिवर्ट करने का मामला हो चाहे गलत तरीके से दलित अभियंताओ को पूर्वांचल व दक्षिणाँचल में स्थानांतरित करने का मामला हो या फिर चाहे पावर कार्पोरेशन सहित बिजली कम्पनियो के मुख्यालयों पर उप सचिव संयुक्त सचिव अपर सचिव व निदेशकोंकी तैनाती का मामला हो चाहे दलित अभियंताओ को मनमाने तरीके से दी जा रही चार्ज सीट व दंड दिए जाने का मामला हो पर अबिलम्ब कार्यवाही की मांग उठाई।
ऊर्जा मंत्री ने अविलम्ब अपरमुख्य सचिव ऊर्जा व चेयरमैन पावर कार्पोरेशन को लिखित निर्देश दिया कि सभी मुद्दों पर परीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही शुरू की जाय और साथ ही प्रबंध निदेशक ऍम देवराज को तुरंत एसोसियेसन के साथ मीटिंग करने का निर्देश दिया।
माननीय ऊर्जा मंत्री व प्रबंध निदेशक से मिलकर वार्ता करने वाले उप्र पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन, के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष एसपी सिंह अतरिक्त महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपी केन,संगटन सचिव अजय कुमार अरविन्द कुमार एच पी कौसल अनिल कुमार ने कहा एसोसिएशन जल्द ही लखनऊ में ऊर्जा क्षेत्र में सुधार व उपभोक्ता सेवा में वयापक सुधार के लिए को आगे बढ़ाने की दिशा में व्यापक विचार विमर्श करने के लिए एक प्रांतीय सम्मेलन बुलाने जा रहा है जिसमे प्रदेश में ऊर्जामंत्री जी मुख्य अतिथ के रूप में भाग लेगे इसकी सहमती माननीय ऊर्जा मंत्री ने दे दी है।