नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकटर वीरेंद्र सहवाग ने इस बार ट्विटर पर जो पोस्ट किया है वह लोगो को बहुत भा रहा है उन्होंने ट्विटर पर लिखा हैं ‘जो बीवी से करे प्यार वो सेल्फी से कैसे करे इनकार।’ इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी आरती के साथ एक सेल्फी शेयर की है। लोगों को वीरू का यह ट्वीट इतना पसंद आया है कि वो इसे 3000 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है, वहीं 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।