जिला फुटबॉल लीग 2022 का सेमी फाइनल एक्स स्टूडेंट क्लब और स्पोर्ट कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें निर्धारित समय में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी और मैच के अंत तक स्कोर (0–0) रहा।
लाइट कम होने के कारण दोनों टीमों को यह निर्देश दिया गया कि 12 अगस्त को 3:00 बजे इस मैच का ट्राई ब्रेकर होगा, उसके उपरांत जो टीम विजय होगी वह फाइनल खेलेगी। किंतु 12 अगस्त को स्पोर्ट कॉलेज की टीम तथा एक्स स्टूडेंट क्लब की टीम मैदान में उपस्थित हुई स्पोर्ट कॉलेज की कोच श्री हरवीर सिंह ने कमेटी पर प्रेशर बनाना शुरू किया कि अब हमारी टीम पूरा मैच खेलेगी सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों के द्वारा समझाने के बावजूद उन्होंने खेलने से मना कर दिया तथा अपनी दोनो टीम लेकर स्टेडियम से बाहर चले गए।
इसके बाद कमेटी ने यह निर्णय लिया कि उनके मैच खेलने से इनकार करने के कारण पुलिस बॉयज की टीम को एक्स स्टूडेंट क्लब के साथ फाइनल खेलने के लिए आमंत्रित किया ।
एक्स स्टूडेंट्स क्लब ने पुलिस ब्वॉयज क्लब को (2–1) से हराया। एक्स स्टूडेंट्स क्लब की ओर से इमरान खान ने 39 वे , इमरान ने 61 वे मिनट में गोल किया। पुलिस ब्वॉयज की ओर से सलमान ने 46 वे मिनट में गोल किया।
इस खेल के मौके पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी (ओलंपियन) श्री अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय ध्यान चंद्र एवं उनके भाई श्री देवेंद्र सिंह और चौक पार्षद (अनुराग मिश्रा अन्नू) और कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी B.S नेगी, राकेश टंडन , अर्जुन , वीरेंद्र शर्मा , डीएस बोरा , मुकुल शर्मा, राशिद अहमद, पूरन सिंह भंडारी, पप्पू डेरेवाल फुटबॉल की कई हस्तियां जिसमें सपन राय साईं फुटबॉल कोच एवं सुधीर सिंह विजय थापा मौजूद थे ।