प्रदीप पांडेय चिंटू और आस्था सिंह के रोमांस की नजदीकियों से यामिनी सिंह नाराज हैं। दरअसल, चिंटू और आस्था की रोमांस वाली फोटो वायरल होने के बाद यामिनी सिंह नाराज और गुस्से में भी हैं। मालूम हो कि प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह और आस्था सिंह की तिकड़ी भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ में साथ नजर आने वाले हैं और इस फिल्म की लीड अभिनेत्री यामिनी सिंह हैं, लेकिन जब फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हुई। तब अचानक से ही फिल्म के सेट से आस्था सिंह के साथ रोमांस वाली चिंटू की फोटो वायरल हो गई। जिसके बाद दो खूबसूरत अदाकारा के बीच खटास शुरू हो गयी। यामिनी सिंह अब कुछ ज्यादा ही नाराज नजर आ रही हैं।
पवन सिंह को लेकर सत्या, वांटेड, क्रैक फाइटर जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म बना चुके निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि फिल्म “आंखें” अपने आप में एक अनोखी फिल्म होने वाली है। निर्देशक की माने तो यह फिल्म 2024 की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। वहीं, उन्होंने यामिनी सिंह की नाराजगी पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि फिल्म में आस्था और यामिनी का किरदार ही ऐसा है। लेकिन दोनों सेट पर एक दूसरे के साथ सहज हैं। उनका काम देखने लायक है। चिंटू के साथ दोनों की केमेस्ट्री ही कुछ ऐसी है।
संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म आंखें एक बेहतरीन पारिवारिक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म होने वाली है, जिसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और इसी के सेट से चिंटू और आस्था की तस्वीर आज की तरह वायरल हो गई थी। हालांकि इससे पहले फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल पर यामिनी सिंह के साथ भी प्रदीप पांडेय चिंटू इश्क नजर आए थे।
वही फिल्म को लेकर चिंटू पहले ही कह चुके हैं कि यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने वाली है। यह बॉक्स ऑफिस की बड़ी कमर्शियल फिल्म है, जिसका निर्माण बड़े बजट के साथ हो रहा है।
आपको बता दें कि प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह और आस्था सिंह स्टारर फिल्म “आंखें” गोविंदा और चंकी पांडे की हिंदी की सुपरहिट फिल्म आंखें में का भोजपुरी वर्जन है। फिल्म में आशीष सिंह बंटी, आस्था सिंह, रचना यादव, सुशील सिंह, संजय पांडे, श्रद्धा नवल, लोटा तिवारी, बबलू खान, नीलम पांडे, अंशु तिवारी, मिथिलेश, किशोर गुप्ता और अंकुश कहार भी नजर आएंगे। फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर की लिखी हुई है इसका संगीत मधुकर आनंद ने दिया है। फिल्म में एक्शन मल्लेश का देखने को मिलेगा। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।