अब कलाकारों को करिअर बनाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा बॉलीवुड : लखनऊ के कुर्सी-देवा रोड पर बनेगा फिल्म स्टूडियो

0
2419

96 करोड़ का होगा निवेश, फिल्मों के लिए तैयार किए जाएंगे सेट और शूटिंग फ्लोर

लखनऊ। फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर जगह और सेट अब लखनऊ में ही मिल जाएंगे। इसके लिए निजी निवेश से राजधानी का पहला फिल्म स्टूडियो कुर्सी-देवा रोड पर बनाया जाएगा। शनिवार को प्रदेश सरकार और लखनऊ फिल्म टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड में एमओयू हुआ। 27 एकड़ में फिल्म स्टूडियो बनाने में कंपनी करीब 96 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। दो साल में इंदिरा नहर के किनारे एंड्रा वैली में यह तैयार किया जाएगा।

कंपनी के निदेशक नितिन मिश्रा ने प्रोजेक्ट के लिए इन्वेस्ट यूपी के अपर कार्यकारी अधिकारी संग इंटेंट का एमओयू किया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रोजेक्ट के लिए एमओयू साइन किया जाएगा। निदेशक सूचना व सचिव फिल्म बंधु शिशिर को कंपनी के निदेशक ने मुलाकात कर बताया कि यूपी में अपनी तरह का यह पहला फिल्म स्टूडियो होगा। इसके अंदर रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, अस्पताल, जेल, मार्केट, बंगला के सेट मिल जाएंगे। बाहर की लोकेशन दिखाने के लिए जरूरी शूटिंग फ्लोर भी यहां बनाए जाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि एक ही जगह पर फिल्म निर्माण के लिए अलग-अलग लोकेशन का सेट मिल जाएगा।

सूचना निदेशक का कहना है कि फि ल्म स्टूडियो बनने से यूपी की प्रतिभाओं को भी मौका मिल सकेगा। फि ल्म बंधु की तरफ से कंपनी को हर संभव सहयोग के लिए आश्वासन भी उन्होंने दिया।

क्रोमा की सुविधा भी मिलेगा: निदेशक नितिन मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दो साल में यह स्टूडियो शूटिंग के लिए तैयार हो जाएगा। यहां फिल्म के अलावा सीरियल, वेब सीरीज की शूटिंग के लिए क्रोमा सेट की सुविधा भी हम दिलावाएंगे। इसके अलावा शूटिंग क्रू व कलाकारों को रुकने की सुविधा भी देंगे।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here