जारी टीआरपी सूची में उनकी फ़िल्म ‘बहु रानी सास महारानी’ नम्बर 1 पर है
हमेशा लाइम लाइट और ज्यादा तड़क भड़क से दूर रहकर बेहतरीन कन्टेन्ट चुनकर उसपर फिल्में करने वाली अभिनेत्री संजना पाण्डेय टीआरपी के मामले में भी इस समय आगे चल रहीं हैं। आज वे टीआरपी के आंकड़ों में सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर विराजमान हैं ।
मूल रूप से गोपालगंज बिहार की रहने वाली अभिनेत्री संजना ने काफी संघर्षों के बाद से इंडस्ट्री में अपना ये मुकाम बनाया है जहां वे आज गर्व और सम्मान के साथ खड़ी हुई हैं । वह फ़िल्म बहु रानी सास महारानी इस सप्ताह की जारी टीआरपी सूची में नम्बर 1 पर है , वहीं दूसरे नम्बर पर रही है फ़िल्म वैष्णवी । इसके ठीक दो सप्ताह पहले आई फ़िल्म सेनुर ने भी सबका रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया मील का पत्थर गाड़ दिया था जो कि अभी तक के रिकॉर्ड में एक बड़ा मुकाम है । उसके बाद आई फ़िल्म कॉरपोरेट बहु ने तो टेलीविजन इंडस्ट्री में तहलका ही मचा दिया था ।
संजना ने फिलहाल तो किसी बड़े स्टार के साथ काम नहीं किया हैं लेकिन उनकी फिल्मों की लगातार मिलती हाई वैल्यू और उच्च रेटिंग वाली टीआरपी ने इंडस्ट्री में यह चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है कि आख़िर इस एक अभिनेत्री की इतनी सारी फिल्में हाई रेटिंग कैसे पा रही हैं .!
इस बारे में संजना कहती हैं कि वे कन्टेन्ट और मेकिंग टीम पर फोकस करती हैं और उनकी फिल्मों में सदैव कन्टेन्ट ही स्टार होता है। उनकी फ़िल्में किसी बड़े स्टार की फिल्मों से कम टीआरपी नहीं देतीं । और वे ऐसी ही विषय का चुनाव करती हैं जिसमें अपनी मिट्टी की खुशबू हो, जिसमें हमारी अपनी संस्कृति को बेहतर तरीके से पर्दे पर परोसा गया हो, जिसमें हमारी समाज की अच्छाइयां और बुराइयां तालमेल के हिंसाब से दिखाई गई हों। हम सकारात्मक चीजों पर फोकस्ड होकर विषय को प्रधानता देते हैं, यही कारण है कि बार बार लगातार उनकी फिल्में टेलीविजन टीआरपी में सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल करती हैं ।