यू पी स्टेट चेस चैंपियनशिप 2025
सीतापुर: स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर शिक्षा संस्थान, सीतापुर में आज यू पी स्टेट चेस चैंपियनशिप की अंडर 19 ओपन केटेगरी, अंडर 13 गर्ल्स केटेगरी एवं सीनियर वीमेन प्रितियोगिता का शुभारम्भ आई वैल्यू एव्री आइडिया ‘IVEI’ की डायरेक्टर नव्या अग्रवाल एवं सीतापुर शिक्षा संसथान की चेयर पर्सन तनुश्री मेहरोत्रा द्वारा किया गया।
पहले चक्र में अंडर 19 ओपन वर्ग के पहले बोर्ड पर लखनऊ के आराध्य गुप्ता और गौतम बुद्ध नगर के फिडे मास्टर अजय संतोष के बीच सिसिलियन डिफेन्स में बाजी 70 चालों तक चली बाजी में अजय संतोष ने मात लगाते हुए पूरा अंक हासिल किया दूसरे बोर्ड पर वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी और लखनऊ ,के आरव अभिषेक गुप्ता के बीच गुइको पियानो ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई जिसमे प्रखर ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए 46 चालों में मात देकर बाजी अपने नाम की वहीं तीसरे बोर्ड पर शाहजहांपुर के आयुष सक्सेना और लखनऊ के अबनीश पाल के बीच पर्क डिफेन्स में आयुष ने विरोधी को 66 चालों में बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक प्राप्त किया अन्य सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जीत दर्ज कर संयुक्त बढ़त बनाये हुए है।
महिला वर्ग में तनया वर्मा, संचिता यादव, प्रसंशा वर्मा, निष्ठां त्यागी, सिमरन साधवानी और अदिति सिंह 1-1 अंकों के साथ बढ़त बनाये हुए है वहीं अंडर 13 गर्ल्स केटेगरी में सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अपने अपने मुकाबले जीत कर संयुक्त बढ़त पर चल रहे है।