मुंबई। देश के सबसे अमीर उद्यमी गौतम अडाणी ने मंगलवार को कहा कि अडाणी ग्रुप भारत में निवेश से न तो कभी पीछे हटा है और न ही कभी निवेश को धीमा किया है. अडाणी ने अपने समूह की कंपनियों के एनुअल शेयरहोल्डर मीटिंग में ग्रीन एनर्जी में 70 अरब डॉलर निवेश करने का एलान किया. इस दौरान, उन्होंने कहा कि ग्रीन एनर्जी में 70 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा से भारत को कच्चे तेल के आयातक की जगह क्लनी एनर्जी का निर्यातक बनाने में मदद मिलेगी. इस कदम से तेल-गैस का इंपोर्ट कम होगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा कि समूह अपनी वृद्धि को देश की आर्थिक प्रगति से जोड़कर देखता है। अडाणी ग्रुप के मुखिया ने कहा, भविष्य में हमारे भरोसे को दर्शाने वाला सबसे अच्छा सबूत ग्रीन एनर्जी में किया जाने वाला 70 अरब डॉलर का हमारा निवेश है. समूह की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) वर्ष 2030 तक 45 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करना चाहती है. इसके लिए वह हर साल दो गीगावाट सौर क्षमता विकसित करने के लिए 20 अरब डॉलर का निवेश कर रही है. बाकी राशि का इस्तेमाल हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए विनिर्माण सुविधाएं बनाने में किया जाएगा. अडाणी ने कहा, नवीकरणीय ऊर्जा में हमारी ताकत हमें हरित हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन बनाने में मदद करेगी. हम भारत को तेल व गैस के आयात पर अत्यधिक निर्भर देश से स्वच्छ ऊर्जा के शुद्ध निर्यातक देश में बदलने की पहल में सबसे आगे हैं।
उन्होंने कहा कि अडाणी समूह की सफलता भारत की विकास गाथा के साथ तालमेल पर आधारित है। अडाणी ने कहा, हमने कभी भी भारत में अपने निवेश को न तो धीमा किया है और न ही निवेश से अपने कदम पीछे खींचे हैं।
टीवीएस सेगमेन्ट: टीवीएस मोटर कंपनी ने उत्तर प्रदेश में लॉन्च की नई टीवीएस रोनिन, उद्योग जगत में पहली आधुनिक रेट्रो मोटरसाइकल के लॉन्च के साथ प्रीमियम लाईफस्टाइल सेगमेन्ट में किया प्रवेश। टीवीएस रोनिन, टीवीएस मोटर की ओर से पहली प्रीमियम लाईफस्टाइल पेशकश है जो मोटरसाइक्लिंग की दुनिया में अपना अलग सेगमेन्ट बनाएगी।
टीवीएस रोनिनः उन राइडरों के लिए स्टाइल, आरामदायक राइड और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संयोजन है जो अनस्क्रिप्टेड अंदाज से जिंदगी जीना चाहते हैं। टीवीएस रोनिन किसी भी अन्य मोटरसाइकल से कहीं बढ़कर है जो विश्वस्तरीय मर्चेन्डाइज एवं एक्सेसरीज, एक कॉन्फीगरेटर और समर्पित एक्सपीरिएंस प्रोग्राम के साथ विशिष्ट इकोसिस्टम पेश करेगी। विमल सुंबली, हैड बिजनेस-प्रीमियम, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, विश्वस्तर पर मोटरसाइकलिंग के परिवेश में बदलाव आ रहा है। टीवीएस रोनिन तीन वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगी-टीवीएस रोनिन एसएस 1,49,000 , टीवीएस रोनिन डीएस 1,56,500 और टॉप वेरिएन्ट टीवीएस रोनिन टीडी168,750 है।
जॉबसागर एंड्रॉयड तकनीकी: उत्तर प्रदेश के पांच जिलों लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी और प्रयागराज में एक सक्सेसफुल पायलट पूरा करने के बाद, जॉबसागर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एपलेकर आया है जो बेरोजगार युवाओं को रोजगार ढूंढने में मदद करने वाला है। जॉबसागर, इंडिया की पहली इंडो-इजरायल टीम है जो अपनी मालिकाना तकीनकों की मदद से पारम्परिक नौकरी ढूंढने की विधि को बाध्य कर रही है। बेरोजगारों को अब जॉब ढूंढने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उन्हें बस जॉबसागर का एप डाऊनलोड कर खुद को वहां रजिस्टर करना उसके बाद एप खुद से उनके लिए परफेक्ट मैच जॉब ढूंढ देगा।
जॉबसागर के को-फाउंडर्स अतुल प्रताप सिंह, कॉल्विन तालुकदार कॉलेज, लखनऊ से पड़े हुए छात्र और मोशे जैकब, इजराइल वासी और एक इंटरप्रेन्योर, 2017 में मिले। दोनो बहुत एक्सपीरियंस बिजनेसमैन अपने कारोबार में है। अतुल प्रताप सिंह का 12 सालों का एक्सपीरियंस है तो मोशे एक्सपेरेंसड तकनीकी उद्यमी हैं, जिनके पास भौगोलिक क्षेत्रों में तकनीकी समाधान तैयार करने का 30 सालों का एक्सपीरियंस है।