उन्होंने कहा था क्या देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है ? क्या वाराणसी इसकी शुरुआत की जा रही है ?
लखनऊ, 14 मई: वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर परेशान कॉमेडियन श्याम रंगीला को आखिरकार आज नामांकन भरने के लिए पर्चा आज मिल ही गया। लगभग दो दिनों से परेशान श्याम रंगीला सोशल मीडिया पर प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी दिखा रहे थे उनका कहना था कि जिस हिसाब से मुझे नॉमिनेशन फॉर्म नहीं दिया जा रहा था उस हिसाब से लगा कि मैं अगर पर्चा ही भर ले जाऊं तो यह मेरी बड़ी जीत होगी। लेकिन आज अंतता: फॉर्म मिल गया और फॉर्म भर दिया उन्होंने कहा कि मैं अब जनता के बीच अपनी बात रखूँगां और उनके बीच जाऊंगा।
बता दें कि उन्होंने अपने नामांकन दाखिल कि जानकारी अपने सोशल मीडिया के वेरिफाइएड अकॉउंट से दी उन्होंने लिखा कि आप सभी के प्यार और सहयोग से नियमानुसार सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है, मेरा इस देश के लोकतंत्र पर अभी भी पूरा भरोसा है। अब आगे के दो तीन दिन महत्वपूर्ण होंगे।
आप सभी का सहयोग के लिए बहुत धन्यवाद । उन्होंने यह भी लिखा कि हमारे लोकतंत्र के पहरी सभी चुनाव अधिकारीयों के हाथ में मेरा चुनावी भविष्य है… वे सभी हमारे विश्वास को मजबूत करेंगे इस आशा सहीत,
आपका, श्याम रंगीला।