भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में सुपरस्टार कलाकारों की जोड़ियां अक्सर चर्चा में रही हैं। इन दिनों भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह और फिटनेस आइकन विक्रांत सिंह राजपूत की जोड़ी चर्चा में हैं। वह इसलिए कि फिल्म जगत के निर्माता और निर्देशक को इस जोड़ी में संभावनाएं नजर आ रही हैं और वह अक्षरा और विक्रांत की केमिस्ट्री से आकर्षित भी नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत को एक के बाद एक फिल्मों में एक साथ कास्ट किया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण फरिश्ते जैसे हिट देने वाले मशहूर फिल्म निर्देशक लालबाबू पंडित की अपकमिंग फिल्म “ज्योति” है, जिसकी शूटिंग मुहूर्त के साथ उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुरू हो चुकी है।
इससे पहले अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत को लेकर दिग्गज फिल्मकार रत्नाकर कुमार ने फिल्म “जानू आई लव यू” बनाया है। हालांकि इन दोनों की साथ में अभी तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन फिल्म के सेट से वायरल होते तस्वीर और अक्षरा द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर बनाया गया रील्स से उभर कर सामने आ रही इनकी केमिस्ट्री को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि अक्षरा और विक्रांत को लेकर बड़े-बड़े निर्माता-निर्देशक फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं जो आने वाले दिनों में सबके सामने भी होंगे। अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत के बीच एक बात कॉमन है कि दोनों का रिश्ता कहीं ना कहीं टीवी इंडस्ट्री से भी रहा है। जहां अक्षरा सिंह धारावाहिक सर्विस वाली बहू बिग बॉस ओटीटी जैसे प्लेटफार्म पर नजर आ चुकी हैं वहीं विक्रांत सिंह राजपूत भी नच बलिए के साथ कई हिंदी धारावाहिक में भी काम कर चुके हैं। ऐसे में दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री सेट पर देखने को मिलती है और इनके बीच स्क्रीन अपीयरेंस भी शानदार रहने की संभावना प्रबल होती है, जो एक प्रोफेशनल सिनेमा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। तभी आज इन दोनों कमाल के कलाकारों को लेकर निर्माता-निर्देशक फिल्म बनाने को इच्छुक नजर आ रहे हैं।