नई दिल्ली। क्रिकेट का खुमार जब सिर पर चढ़कर बोलता है तो रिजल्ट कुछ ऐसा ही दिखता है बता दें कि क्रिकेटर की फैंस फॉलोइंग उन्हें जमकर खोजती है अब देखिए न साल 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने क्रिकेटरों में में शुमार क्रिस गेल को पहला स्थान मिला है, इसके साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ शुबमन गिल भी अच्छी लिस्ट में शामिल रहे।
मालूम हो कि साल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है। लोग नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर साल की तरह सर्च इंजन गूगल ने इस साल की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मौजूदा साल में क्रिस गेल क्रिकेटर को सबसे ज्यादा सर्च किया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गूगल की इस रिपोर्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं बल्कि शुबमन गिल को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। वह गूगल ट्रेंड 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर्स में टॉप पर हैं। गिल के बाद इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र का नाम है।
गूगल ने अलग-अलग कैटेगरी की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अलग-अलग चीजों के बारे में बताया गया है। खेल की बात करें तो इस साल कई बड़े टूर्नामेंट आयोजित हुए जिनमें वनडे वर्ल्ड कप, एशिया कप, एशियन गेम्स और महिला प्रीमियर लीग शामिल हैं। इन सबके बावजूद इस साल वर्ल्ड कप से ज्यादा आईपीएल लोगों ने सर्च किया। इस साल भारत में सर्च किए गए टॉप 10 खिलाड़ियों में गिल टॉप पर रहे। गिल के लिए ये साल बेहतरीन रहा। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया।
बता दें कि गिल ने इस साल अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेला। इस साल वनडे क्रिकेट में गिल के बल्ले से 41 छक्के निकले। वह सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर के बल्लेबाज बने । रोहित ने इस साल वनडे में 67 छक्के उड़ाए। वनडे वर्ल्ड कप के बाद गिल साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज में वापसी कर रहे हैं। गिल के अलावा न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को गूगल पर दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। रविंद्र को वर्ल्ड कप में ईश सोढ़ी के चोटिल होने पर न्यूजीलैंड टीम में चुना गया। उन्होंने वर्ल्ड कप के 10 मैचों में 578 रन जुटाए। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि, रचिन रविंद्र पर आईपीएल 2024 की नीलामी में काफी पैसों की बरसात हो सकती है।