बाराबंकी, लखनऊ, 01 जुलाई : डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल सेवा समिति/पार्क-स्मारक अनुरक्षण समिति द्वारा डॉ अम्बेडकर पार्क में 1857 के स्वाधीनता संग्राम की अमर बलिदानी शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने वीरांगना की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 1857 के स्वाधीनता आंदोलन के समय लखनऊ के सिकन्दरबाग में पीपल के पेड़ पर चढ़कर 36 अंग्रेजो को मौत के घाट उतारा था। आज हम सभी उनकी जयंती पर उन्हें नमन करते हैं। समिति के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने वीरांगना की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और अतिथियों का स्वागत करते हुए वीरांगना ऊदा देवी के शौर्य की गाथा बताई।
समिति के महासचिव राम औतार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जयन्ती समारोह में समिति के कोषाध्यक्ष जेएल भास्कर, उपाध्यक्ष अमरेश बहादुर, लेखा परीक्षक दिनेश चंद्र रावत, विनोद कुमार, राम दयाल, आनंद चौधरी, केशनलाल चौधरी, सहदेव प्रसाद, नीरज वर्मा, शिव कुमार शर्मा, राम आसरे, विजय अम्बेडकर सहित तमाम लोग उपस्थित हुए।