लखनऊ, 07 सितम्बर 2021 : नए कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की दबाव की नीति मोदी सरकार के सामने टिक नहीं रही है। बल्कि भाकियू नेता, मोदी सरकार के बिछाए जाल में फंसती जा रही है। किसानों की बात करते-करते टिकैत अब राजनीति की बाते करने लगे हैं। बीजेपी भी यही चाहती थी कि किसान नेता टिकैत की पंचायत में भी यही हुआ। टिकैत किसानों की बात करने की बजाए मोदी-अमित शाह और योगी आदित्यनाथ में उलझ कर इन नेताओं को बाहरी बताने में फंसे रहे।
हास्यास्पद बात यह थी कि टिकैत अपनी महापंचायत में बीजेपी नेताओं को बाहरी बता रहे थे,लेकिन उनके मंच पर भी बाहरी किसानों से अधिक मोदी विरोधी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था। इसमें योगेन्द्र यादव से लेकर मेघा पाटेकर जैसे कई नाम थे,जिनकी सियासत ही मोदी विरोध से चलती है।
संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत से किसानों के बीच क्या संदेश गया कोई नहीं जानता। यह और बात है कि टिकैत बड़े-बड़े दावे करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी क्रम में राकेश टिकैत और बीजेपी के बीच शब्दों के बाण भी चल रहे हैं। इसके बाद टिकैत ने 20 लाख की भीड़ जुटने का दावा करते हुए ट्वीट कर खुशी जाहिर की और कहा कि मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत का यह था हाल कि मुजफ्फरनगर को जाने वाले हाइवे, फ्लाईओवर पर भारी जाम लगा रहा। इसके चलते लोगों को कई घंटे जाम में बिताने पड़े। किसानों के सैलाब में उनके वाहनों के दबाव के चलते शहर में लागू की गई यातायात व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई और जहां से राह मिली, किसानों के वाहन उसी ओर दौड़ते चले गए।
भीड़ से गदगद टिकैत ने ट्वीट किया,’जम्मू- कश्मीर से लेकर केरल तक के 20 लाख किसानों ने मुजफ्फरनगर पहुंच कर तानाशाह सरकार को एक बार फिर सर्टिफिकेट दे दिया जिन्हें वह मुठ्ठी भर किसान कहती है वह पूरे देश के किसान हैं। उन्होंने ट्वीट के साथ चार तस्वीरें ट्वीट कीं जिसमें वह मंच पर नजर आ रहे हैं। इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने तंज कस कर कहा कि 20 हजार जुटा न पाए और 20 लाख का दावा कर रहे हैं। इतनी ही नहीं उन्होंने राकेश टिकैत को खलीफा के ताऊ भी बताया।
बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि महापंचायत में यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना और दूसरे राज्यों के जो लोग शामिल हुए थे, उसमें ज्यादातर खाप भी साथ थे। बताया गया कि 300 किसान संगठनों के प्रतिनिधि जुटे। भीड़ इतनी कि मैदान छोटा पड़ गया। सड़कों पर हर तरफ किसानों का रेला नजर आया। प्रशासन ने अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया। हालांकि राकेश टिकैत ने भीड़ की एक भी तस्वीर ट्वीट नहीं की, इसे लेकर वह घिर गए। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने टिकैत के ट्वीट को रीट्वीट करके लिखा,‘20 हजार जुटा ना पाए, 20 लाख का दावा कर रहे हैं, चार फोटो ट्वीट की है और चारों में खुद का ही थोड़ा बड़ा दिखा रहे हो खलीफा के ताऊ। सुना है मियां खलीफा के आने की अफवाह भी उड़वाई थी, जिसकी वजह से थोड़ी बहुत भीड़ आई थी, लेकिन भीड़ बहुत निराश होकर गई।’