पूरी दुनिया में आतंक और महामारी का पर्याय बने कोरोना वायरस से अब सभी लोग मुक्ति चाहते हैं ऐसे में फिलहाल तो कोई वाजिब वैक्सीन तो नहीं बन पायी है लेकिन जिस तरह से भारतीय प्रधानमंत्री समस्त देशों को एक मंच पर लाकर इस वायरस के खिलाफ एक जुट कर लड़ाई को अहम् बना दिया है वह वाकई बहुत कबीले तारीफ है इससे समस्त देशों का हौसला तो बढ़ा ही है और यही कारण है कि इस वायरस के खिलाफ मोदी की जंग को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में ये कार्टून भी कोरोना के खिलाफ हौसला बढ़ा रहा है एक बार जरूर देखें और अपनी राय दें कि भारत के साथ इस पूरी दुनिया से वायरस को ख़त्म होकर जान ही होगा।
Keep Reading
Add A Comment