- बाल स्वास्थ्य मेले में मैजिक शो व सिंगिंग-डांसिंग, आर्ट और क्राफ्ट, रिंग खेल रहे आकर्षण
- सेफ सोसायटी और देसाई फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से हुआ आयोजन
लखनऊ, 30 दिसंबर : जनपद के बेहटा माध्यमिक स्कूल में शनिवार को बाल स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें नवजात शिशुओं और बड़े बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही उन्हें मुफ़्त दवा भी वितरित की गई। इस मौके पर नेत्र संबंधी समस्याओं पर निःशुल्क परामर्श व आई ड्रॉप दी। बच्चियों को एनीमिया के कारण और उससे बचाव के उपाय बताए गए। साथ ही उन्हें माहवारी के समय स्वच्छता का महत्व, प्राथमिक स्वास्थ्य के साथ दैनिक जीवन में स्वच्छता का महत्व, जेंडर समानता के साथ ही गुड टच-बैड टच आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
मेले में कई स्टॉल लगाई गई। जिसमे बच्चों ने घूम घूमकर जानकारी ली । साथ ही मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए रिंग खेल, गुब्बारा दौड़, चम्मच दौड़, जमपिंग झूला,मजीसीयन, मोटू-पतलू आदि शामिल थे। बच्चों ने चित्रकारी, डांस, गाना, कविताओं आदि गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में बेहटा ग्राम प्रधान, उच्च माध्यमिक स्कूल प्रिन्सपल उमा जी, देसाई फाउंडेशन से मोनिका जी, प्राथमिक स्कूल शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
मीरा कार्की थेमटिक लीड में बताया कि मेले का उद्देश्य बच्चों को खेल के जरिए उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। आयोजन के दौरान करीब 500 बच्चों ने मेले में हिस्सा लिया।