चीन के पैंतरों पर जब भारत ने कड़ा रुख अपनाया तो नरमी दिखाने लगा । बता दें क़ि लद्दाख में सख्ती से चीन के साथ पेश आ रहे भारत ने अब आर्थिक मोर्चे पर घेरते हुए देश में 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है और गूगल को अपने प्ले स्टोर से उस सभी ऐप को हटाने का आदेश भी दे दिया है। भारत की इस कार्रवाई से चीन घबरा गया है और इस पर दुख जताते हुए स्थिति पर नजर रखने की बात करने लगा है।
अभी तक गलवान घाटी मसले पर हेकड़ी दिखा रहा चीन अब भारत के इस एक्शन के बाद अब अंतरराष्ट्रीय कानून की दुहाई देने लगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन के विदेश मंत्री के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने भारत के चीनी ऐप्स पर बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चीन को काफी चिंता है और वह स्थिति की समीक्षा कर रहा है। बता दें कि दोनों देशों के बीच लद्दाख में एक महीने से ज्यादा वक्त से तनाव चल रहा है। गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि चीन के 40 जवान मारे गए थे।