नई दिल्ली,9 नवंबर। चीन में राष्ट्रीय स्तर पर डॉक्टरों की पात्रता परीक्षा मैं रोबोट ने सबसे ज्यादा अंकों से परीक्षा पास करके सभी को चौंका दिया है। चीन के स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि रोबोट ने न्यूनतम 307 अंक से ज्यादा 456 अंक प्राप्त करके एक रिकॉर्ड बनाया है। इस रोबोट को चीन की कंपनी आईफ्लाइटेक और शिंगुआ विश्वविद्यालय ने मिलकर तैयार किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 5 लाख 30 हजार छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया। परीक्षा पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में रोबोट ने सामान्य आदमी की तरह बिना किसी इंटरनेट और बिना किसी सिग्नल के परीक्षा में भाग लिया। यह रोबोट -किसी भी समस्या को हल करने में पूरी तरह से सक्षम पाया गया है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार भविष्य में रोबोट का प्रयोग अस्पताल में डॉक्टरों की सहयोगी के रुप में किया जाएगा। किंतु जिस तरह से रोबोट ने अपनी क्षमता राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में दिखाई है। उससे ऐसा लगने लगा है कि रोबोट मानव मस्तिष्क की तुलना में ज्यादा बेहतर साबित होगा।