लखनऊ, 08 फरवरी 2023 : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश का व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग 6654.62 करोड़ का निवेश कराएगा। यह विभाग को दिए गए लक्ष्य का लगभग दोगुना है। इसके लिए विभाग ने 67 निवेशकों के साथ एमओयू कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि विभाग को अब तक 83 निवेशकों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिनमें से अब तक 67 के साथ 6654.62 करोड़ रुपये के एमओयू हो गए हैं। इससे लगभग 11 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विभाग को तीन हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य दिया गया था। विभाग ने लगभग दोगुने से अधिक निवेश का एमओयू किया है